Business Books in Hindi : Discover the Secrets of Success

Business Books in Hindi

Share to friends

वर्तमान दौर में जहाँ पर एक और दुनिया डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है तो वही Business Books in Hindi भी डिजिटल और ऑनलाइन हो गया है। आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और इसीलिए हर कोई ऑनलाइन बिजनेस के नए Idea खोजता रहता है। अब बिजनेस चाहे ऑनलाइन करना हो या ऑफलाइन जानकारी का होना तो आवश्यक है। आप जिस भी विषय में या जिस भी क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको उससे संबंधित सही सही जानकारी होना आवश्यक है तथा इसके अलावा आपको मार्केट में बिजनेस की स्थिति को जानना भी बेहद जरूरी है। Best Business Books in Hindi

The following are the 10 Best Business Books in Hindi in 2023: ‌इसके अलावा हम आपको कुछ बिजनेस में सफलता के सूत्र भी बताएंगे इसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और आइये जानते है Best Business Books in Hindi के बारे में

List of Best Business books in Hindi

  1. The Lean Startup (द लिन स्टार्ट-अप)
  2. Think and Grow Rich (सोचिए और आमिर बनिए)
  3. Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड)
  4. The Hard Thing About Hard Things (द हार्ड थिंग अबाउट हार्ड थिंग्स)
  5. Zero to One (ज़ीरो टू वन)
  6. The 4-Hour Workweek (द फोर आवर वर्क वीक)
  7. How to win friends and influence people (लोक व्यवहार)
  8. Business School (बिज़नेस स्कूल)
  9. Bechna sikho aur safal Bano (बेचना सीखो और सफल बनो)
  10. Psychology of Money (धन-संपत्ति का मनोविज्ञान)

Business Books in Hindi बिजनेस करने के लिए बेहतरीन किताबें :

Business Books In Hindi – वर्तमान में बिजनेस की शुरुआत करना काफी आसान हो गया है क्योंकि बाजार में कई ऐसी बेहतरीन किताबें उपलब्ध है जिसे पढ़कर आप किसी भी बिजनेस को करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं तथा बाजार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में हर क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग किताबें भी उपलब्ध है और आप अपने बिजनेस क्षेत्र के अनुसार उन किताबों को खरीद कर पढ़ सकते हैं। ‌नीचे बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी ( Best Business Books in Hindi) के बारे में बताया गया है तथा लिंक भी दी गयी है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बुक को ऑनलाइन खरीद सकते हैं

1. The Lean Startup (द लिन स्टार्ट-अप) Best Business Books in Hindi

अगर आपने अभी तक कोई भी पुस्तक बिज़नेस से related नहीं पढ़ी है तो ये book आपके शुरूआत के लिए सबसे बेहतर साबित होगी। ये पुस्तक तो उन्हे खास तौर से पढ़नी चहिए जिनको नए नए Ideas आते है, पर उन्हे समझ नहीं आता कहां से शुरु करें।

Eric Ries जो की इस book के writer हैं, उन्होंने भी अपने school के दोस्तों के साथ मिलकर एक fire up शुरु किया था, उनका item था एक online web page जहां लोग अपना profile किसी बेहतर bosses के सामने रख सकते थे। idea, latest technology, and startup बहुत सालो के बाद बहुत सारे experience होने पर उन्हे आइडिया हुवा की बहुत सारे Startup शुरु में ही फेल क्यूं हो जाते है, इसलिए उन्होंने ये पुस्तक लिखीं, जिसमे किसी भी बिज़नेस के शुरू में होने वाले challenges से कैसे निपटना है ये सब चीज़े सिख सकते हैं।

   What learn from this book–

  • How to face the new startup business problems?
  • What exactly is an innovative product?
  • Market experiment, product, or both?
  • किसी भी startup को fruitful कैसे बनाए?

2. Think and Grow Rich (सोचिए और आमिर बनिए)Best Business Books in Hindi

Think and Grow Rich सोचिए और अमीर बनिए। Written By Napoleon Hill द्वारा लिखी गई है ये Book किसी भी businessman के लिए best Direction का काम करती है। इस book में author ने अमीर बनने के लिए 13 रास्ते बताएं है, जिनपर काम करके आप भी अमीर बन सकते है। यहां पर author means whatever you do in your Filed not doing for earning money let’s do to becoming a successful in business । आप इसे अपने Business me इस्तेमाल कर अपने business को एक Successful Business बना सकते है।

What learn from this book–

  • धन ki इच्छा पूरी करने के steps.
  • आस्था और आत्म सुझाव के बारे में। 
  • How to Vanishes the 6 ghosts of Fear

3. Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड)Best Business Books in Hindi

ये पुस्तक भले ही आप Business करें या ना करें फिर भी आपको ये पढ़नी ही चाहिए। अगर एक बार में समझ ना आए तो इसे दुबारा पढ़े। Robert T. Kiyosaki  इस पुस्तक में बताते हैं कि गरीब आदमी गरीब ही रह जाता है पर अमीर और अमीर होता चला जाता है।

Author इस Book में समझाते है की Most Powerful & Important assets पैसा नहीं होता बल्कि हमारा Brain होता है, That’s why poor people can work for earning money But in the case of Rich people they are not working for money, money can working for rich people । Rich Dad Poor Dad अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहींं बताती बल्कि ये आपको सिखाती है की पैसे की समझ कैसे विकसित करें, पैसे को लेकर आपको जिम्मेदारियां सिखाती है। इसलिए इस पुस्तक को हमने Best Business Books in Hindi blog के लिस्ट में तीसरे नम्बर पर रखा है।

    What learn from this book–

  • How to money work for people?
  • पैसे की समझ क्यू सिखनी चाहिए?
  • अपने काम से काम रखना।

4. The Hard Thing About Hard Things (द हार्ड थिंग अबाउट हार्ड थिंग्स)Best Business Books in Hindi

क्या आप एक अच्छे CEO बनने की ख्वाहिश रखते हैं? क्या आप अपने Business को अत्याधिक सफल बनाना चाहते है? तो ये book आपके लिए ही है। The Hard Thing About Hard Things, written by Ben Horowitz, a highly successful businessman. Co-founder Andreessen Horowitz’s efforts, as well as those of other business leaders, are Author of the book “Successful Business” is a businessman who founded a company, sold products, managed events, and so on.

    What learn from this book–

  • Market में research करना।
  • Find Investor
  • कैसे बिज़नेस में emotions से deal करें?
  • Learn from Failure to success?
  • किसी भी Organization में transparency क्यों ज़रूरी है?
  • अपने company में work culture कैसे बनाए?

5. Zero to One (ज़ीरो टू वन)Best Business Books in Hindi

जीरो टू वन पुस्तक किसी भी स्टार्टअप को जीरो से ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबसे बेस्ट है। Company of Peter Thiel: Author of a book, He wrote in this book his company how started from Zero now a days a become Million Doller Company, also Author write about other companies like Facebook, Microsoft, and Google, as well as Facebook, Google, and Microsoft

a PayPal company founded by a billionaire entrepreneur, a PayPal billionaire, and founders

   What learn from this book–

  • You can start your Business from Zero like your your product is does not Exist in this market
  • Zero और one का मतलब!
  • Monopoly कैसे बनाए?
  • Successful startups के characteristics क्या होते है?
  • Marketing सीखें?

6. The 4-Hour Workweek (द फोर आवर वर्क वीक)Best Business Books in Hindi

Most of the People facing the problem of time management , बहुत लोगों को उनके व्यवसाय के लिए उतना टाइम नहीं मिल पाता जितना उन्हे चाहिए या फिर बहुत लोगों का टाइम जल्द ही समाप्त हो जाता है वो ज्यादा कुछ नही कर पाते है।

Timothy Ferriss की ये पुस्तक उन लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए जो Travelling का शौक रखते है या कुछ अलग करना चाहते है अपने 9 से 5 के जॉब के अलावा और वक्त चाहते है पर खुद के लिए कभी टाइम नहीं निकाल पाते, ये किताब उन्हे जरूर पढ़नी चाहिए। इस Book में ऑथर एक हफ्ते में सिर्फ़ 4 घंटे काम करके कैसे अपना बिज़नेस स्थापित कर सकते हैं, के बारे में लिखा है।

 What learn from this book–

  • अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर कैसे कुछ अलग किया जाए?
  • टाइम को कैसे मैनेज किया जाए?
  • ध्यान बटाने वाले चीज़ों और लोगों से कैसे दूर रहे?
  • अपने बिज़नेस को कैसे सेट करें?
  • Deal फॉर्मूला के बारे में!

7. How to win friends and influence people (लोक व्यवहार)

Dale Carnegie द्वारा लिखी किताब How to win friends and influence people को अगर आपने पढ़ लिया तो आपको लोगो को इनफ्लुएंस करने का तरीका पता चल जायेगा, आप किसी को भी समझ सकते है उसके हिसाब से बात कर सकते हैं। आप किसी को भी Impress कर सकते है, क्योंकि ये एक कला है जो कोई भी सिख सकता है और ये पुस्तक इसी कला के उपर है।

     What learn from this book–

  • लोगों से कैसे काम निकलवाएं?
  • How to impress others ?
  • Made changes without hurting anyone?
  • लोगों को प्रभावित करने के नियम!
  • रिश्तों को कैसे मजबूत करें?

8. Business School (बिज़नेस स्कूल)

रॉबर्ट कियोसाकी में बिज़नेस और फाइनेंस के उपर कई सारी किताबें लिखी है। ये किताब आपको सिखाती है की आपका नेटवर्क आपके बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए कितना लाभदायक हो सकता है। इसमें ऑथर Educated the others in finance Education. financial Education Academy says the important of education.

  What learn from this book–

  • How to build network with others?
  • आर्थिक आज़ादी कैसे पाएं?
  • Types of Educations?
  • Which Education is most important?

9. Bechna sikho aur safal Bano (बेचना सीखो और सफल बनो)

Business हो या फिर कुछ और कभी प्रॉडक्ट या फिर कभी सर्विस या कभी कभी खुद को बेचना पड़ता है, और कहा जाता है कि जो जितना अच्छा बेच सकता है वो उतना सफल आदमी है। इसलिए इस पुस्तक को हमने Best Business Books in hindi की लिस्ट में रखा है ताकि आप इस किताब के माध्यम से वो हर चीज सीखे जो आपके बिज़नेस के लिए लाभदायक है। ये किताब शिव खेरा द्वारा लिखा गया अब तक सबसे Best Book है, इसलिए इसे आप अपनी लिस्ट में जरूर रखे।

  What learn from this book–

  • How to seal product and there services !
  • How to connect with new customer !
  • Needs of customers?
  • New Technics of sealing product।
  • Follow up और close up कैसे करते हैं?

10. Psychology of Money (धन-संपत्ति का मनोविज्ञान)

बहुत से लोग बिज़नेस में बहुत अच्छा करते है पर उसके सामने एक समस्या आती है की उनके पास पैसे टिकते ही नहीं है। बिज़नेस में पैसा कमाना और बचाना एक कला है जो हर किसी को सीखनी चाहिए।

Morgan Housel ने इस पुस्तक में वो चीज़े बताई है जिनको नहीं करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास पैसे इसलिए नहीं टिकते क्योंकि वो showoff या फिर पैसों के मामले में गैर ज़िम्मेदार होते हैं। जिनको अपने बिज़नेस से सिर्फ पैसा ही नहीं चाहिए बल्कि उन पैसों को कैसे टीका के रखना है अगर ये सीखना हो तो ये किताब जरूर पढ़ें।

 What learn from this book–

  • How to save the money?
  • मनी कंपाउंडिंग क्या है?
  • अमीर बनना vs अमीर बने रहना।

Business books In Hindi in Audio format Free Download

अगर आप हिंदी में ऑडियो बुक ऐप्प की तलास में हैं, तो आप परेशान न हो, काफी ढूढने के बाद 5 best audio book app free में आपके लिए लाये हैं |

जिन्हें आप 2 मिनट में डाउनलोड करके कोई भी बुक सुन सकते हैं | तो चलिए जान लेते हैं free business books for audio in hindi में कौन सा हैं |

  • Yebook
  • Great Ideas Great Life
  • Headphone
  • Audio Book
  • Pratilipi FM

ये सभी फ्री बिजनेस बुक फॉर ऑडियो इन हिंदी में हैं जिन्हें हेड फोन लगाकर सुन सकते हैं |

FAQs for Business Books in Hindi

Q1. What is Importans of Business Books ?

Ans. you want to become successful businessman need Education & experience और बिज़नेस बुक से हम दूसरो की गलतियों और अच्छाइयों का experience पढ़ कर अपने बिज़नेस में अप्लाई कर सकते हैं।

Q2. अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी किताब पढ़ना ज्यादा अच्छा है?

Ans.Your not started reading any business related book, I Want You must Read the book “Rich Dad Poor Dad”

Q3. Which is the Best Business Related Book?

Ans. Zero to One.

Conclusion of best Business books in Hindi

हमें इस बात की खुशी है, कि आपने रुककर यहां तक हमारा आर्टिकल पढ़ा, इसके लिए हम आपका धन्यवाद करना चाहेंगे। 

आपको Best Business Books In Hindi के इस आर्टिकल में बताई गई कौन सी बुक सबसे अधिक पसंद आई उसके बारे में अवश्य बताएं।

अगर आपको किसी अन्य Best Business Books के बारे में पता है, जो यहां पर Mentioned नहीं है, तो आप उसकी सिफारिश करने के लिए; हमे Comment Section के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा Earn Money In Hindi का यह आर्टिकल Best Business Books In Hindi पसंद आया हो, तो कृपया इसे अपने Social Media Accounts और दोस्तों के साथ Share अवश्य करें!

Facebook page

Facebook group

Instagram

You tube


Share to friends